Rajasthan PTET Cutoff 2023, पीटीईटी परीक्षा (2 & 4 वर्षीय बीएड कोर्स) सटीक कटऑफ मार्क्स

गुरु गोविंद जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा, राजस्थान पीजीटी परीक्षा 21 जून 2023 को आयोजित की गई, परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी Rajasthan PTET Cutoff 2023 के बारे जानना चाहते हैं, राजस्थान पीटीईटी परीक्षा 2023 की आंसर-की जारी होने के बाद अभ्यर्थी पीटीईटी परीक्षा (2 वर्षीय B.Ed कोर्स और 4 वर्षीय बीए/बीएड बीएससी/बीएड कोर्स) के लिए Rajasthan PTET Expected Cutoff 2023 क्या रहने वाली है, हम आपको यहां सटीक कट-ऑफ बताने वाले हैं, पीटीईटी परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है, यदि आपने अभी तक अपनी आंसर-की नहीं देखी है, तो नीचे आपको लिंक मिल जाएगी जिससे आप अपनी आंसर-की देख सकते हैं,

Rajasthan PTET Cutoff 2023

Rajasthan PTET Cutoff 2023
Rajasthan PTET Cutoff 2023

Rajasthan PTET 2023 : Overview

Conducting AuthorityGOVIND GURU TRIBAL UNIVERSITY, BANSWARA (RAJ.)
Type of ExaminationPTET 2023 Entrance Exam
Total Seat2 Year B.ED Seat – 1,02000, 4 Year B.ED Seat – 40,000
Total Candidate Apprear5.21 Lakh
Exam LevelRajasthan
Mode of ExamWritten Exam
Exam Duration3 Hours
Number of Question/Marks200 Questions/ 600 Marks
CategoryRajasthan PTET Cutoff Mark 2023
ऑफिसियल वेबसाइट@ptetggtu.com
टेलीग्राम ग्रुप (अभी ज्वाइन करें)यहाँ क्लिक करें

Important Date

PTET 2023 Application Form Date15/03/2023
PTET 2023 Application Form Last Date19/04/2023
PTET 2023 Admit Card Release Date15/05/2023
PTET 2023 Exam Date21/05/2023
PTET 2023 Answer Key Release22/05/2023
PTET 2023 Result DateJune 2023

PTET 2023 Answer Key

PTET 2023 Answer Key 22 मई 2023 को जारी कर दी गई, परीक्षार्थी जीजीटीयू की साइट और पीटीईटी की वेबसाइट से उत्तर कुंजी देख सकते हैं, सही उत्तर को पीले रंग से हाईलाइट किया गया है 24 मई से ऑब्जेक्शन जमा करने की प्रक्रिया शुरू होगी, कुलपति प्रोफ़ेसर आईवी त्रिवेदी ने बताया कि परीक्षार्थी आंसर-की से खुद द्वारा हल किए पेपर का मिलान एवं हल कर सकते हैं, परीक्षार्थी किसी भी पेपर के प्रश्न या उत्तर पर 24 से 26 मई तक पीटीईटी की साइट पर आपत्ति दर्ज करवा सकेगा

यह भी पढ़ें : पीटीईटी परीक्षा उत्तर कुंजी 2023 यहां से डाउनलोड करें

Rajasthan PTET Cut off Marks 2023 Catogery Wise

राजस्थान पीटीईटी की कट ऑफ मार्क्स काउंसिल के बाद में जारी की जाएगी यहां पर हम आपको संभावित कटऑफ बता रहे हैं सभी अभ्यर्थी पीटीईटी की काउंसलिंग में भाग अवश्य ले क्योंकि अगर आपका नंबर नहीं भी आता है तो आपको आपके जो पैसे काउंसलिंग के लिए लिए गए हैं वह वापस रिफंड कर दिए जाएंगे

ज्यादातर विद्यार्थियों जानना चाहते हैं कि राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ 2023 क्या रहेगी यहां पर मैं आपको आप एक संभावित कटऑफ बता रहे हैं जो कि आप की लोकेशन और कॉलेज के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है इसके अलावा सब्जेक्ट के अनुसार भी कटऑफ पर फर्क पड़ता है, यहां पर मैं आपको केटेगरी वाइज एक अनुमानित कटऑफ बता रहे हैं और प्रयास कर रहे हैं कि सटीक रहे लेकिन ध्यान रहे पीटीईटी की यह कट ऑफ ऑफिशियल नहीं है।

Rajasthan PTET Cutoff 2023

Rajasthan PTET Cut Off 2023 (2 year Arts)

राजस्थान पीटीईटी 2023 परीक्षा 2 वर्षीय B.Ed कोर्स के लिए संभावित कट ऑफ मार्क्स क्या रहने वाला है, परीक्षा में उपस्थित अभ्यर्थी प्री एग्जाम को क्लियर करने के लिए कितना स्कोर करना होगा, हम आपको पिछली बार 2022 में कितनी कटऑफ गई, इस बार कितनी कटऑफ जाने वाली है इसके बारे में संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, Rajasthan PTET Cut Off 2023 (2 year Arts) संभावित कितनी जाने वाली है, category-wise नीचे टेबल में देखें-

Rajasthan PTET Expected Cutoff 2023 (Out of 600 Marks)

CategoryMaleFemale
General340 to 350 Marks310 to 330 Marks
OBC/EWS310 to 320 Marks290 to 300 Marks
SC290 to 300 Marks275 to 285 Marks
ST270 to 280 Marks250 to 260 Marks
MBC295 to 305 Marks280 to 290 Marks

PTET Science Expected Cut Off 2023

राजस्थान पीटीईटी 2 वर्षीय B.Ed विज्ञान वर्ग की कट ऑफ क्या रहेगी, ही कट ऑफ आर्ट्स स्ट्रीम से ज्यादा कटऑफ रह सकती है, क्योंकि इनकी सीटें भी कम होती है, जिसके कारण आपकी कट ऑफ ज्यादा रह सकती है, हम आपको यहां category-wise आप की कट ऑफ क्या रह सकती है इसके बारे में जानकारी नीचे टेबल में विस्तार से बताई गई है-

PTET Science Expected Cutoff 2023 (Out of 600 Marks)

CategoryMaleFemale
General360 to 370 Marks340 to 350 Marks
OBC/EWS340 to 350 Marks320 to 330 Marks
SC310 to 320 Marks290 to 300 Marks
ST290 to 300 Marks270 to 280 Marks
MBC320 to 330 Marks300 to 310 Marks

Rajasthan PTET Cutoff Marks 2023 (4 Year Course)

राजस्थान पीटीईटी 2023 4 वर्षीय BA/B.Ed & B.SC/B.Ed कोर्स के लिए प्री एग्जाम कट ऑफ मार्क्स क्या रहेगा, आंसर की जारी होने के बाद में आपने अपनी उत्तर कुंजी चेक की होगी, उसमें आपने स्कोर देखा होगा, हम आपको केटेगरी वाइज कटऑफ बताने वाले हैं, दिए गए मार्क्स में से यदि आपके अंक आ रहे हैं तो आपको अपनी काउंसलिंग जरूर करवा लेनी है

PTET 4 Year Expected Cutoff 2023 (Out of 600 Marks)

Category MaleFemale
General330 to 340 Marks310 to 320 Marks
OBC/EWS310 to 320 Marks290 to 300 Marks
MBC300 to 310 Marks280 to 290 Marks
SC280 to 290 Marks265 to 275 Marks
ST270 to 280 Marks250 to 260 Marks

Rajasthan PTET Offcial Cutoff 2023

राजस्थान पीटीईटी कट ऑफ आर्ट/साइंस की अलग-अलग कटऑफ जारी की जाएगी यहां पर हमने आपको संभावित कटऑफ को पहले ही बता रखी है राजस्थान पीटीईटी की तरफ से ऑफिशल कट ऑफ काउंसलिंग के समय जारी की जाएगी जो कि छात्रों की संख्या के आधार पर उनके नंबर के आधार पर जारी की जाती है यानी कि जितने अधिक अंक छात्रों के होगें उसी हिसाब से उनको मनपसंद कॉलेज मिलेगा, जिन अभ्यर्थियों के अंतिम कम है तो उनको दूर कॉलेज मिल सकता है

इसके अलावा राजस्थान पीटीईटी की वेटिंग लिस्ट में निकाली जाती है, जो कि तीन-चार वेटिंग लिस्ट जारी होती है, अगर आपका अन्य किसी कॉलेज में नंबर आ गया है और आप कॉलेज चेंज करना चाहते हो तो इसके लिए अपवर्ड मूवमेंट का ऑप्शन दिया जाएगा, विद्यार्थी एक बात का विशेष ध्यान रखें रिजल्ट आने के बाद में काउंसलिंग अवश्य कराएं, अगर आपको काउंसलिंग के दौरान किसी भी कॉलेज ने नंबर नहीं आया, तो आपको जितने पैसे लगेंगे वह आपको रिफंड कर दिए जाएंगे।

Rajasthan PTET Result Date 2023

पीटीईटी परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी करने के बाद अभ्यर्थी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं उनको बता दें कि आपका रिजल्ट जल्द ही जारी किया जाएगा, सोशल मीडिया सूचना के अनुसार, Rajasthan PTET Result Date जून माह में जारी होने की संभावना बताई जा रही है, जैसे ही रिजल्ट जारी हो जाता है या जारी होने डेट आ जाती है, तो आपको टेलीग्राम पर सूचना कर दी जाएगी, टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें : पीटीईटी रिजल्ट 2003 यहां से देखिए

PTET Counselling Date 2023

राजस्थान पीटीईटी की काउंसलिंग प्रक्रिया रिजल्ट आने के बाद में शुरू होगी, पीटीईटी रिजल्ट जारी होते ही 10 से 15 दिन के अंदर पीटीईटी की काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा, इसके बाद इच्छुक उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकता है, काउंसलिंग में भाग लेने के लिए ₹5000 की फीस रखी गई है, उसके बाद यदि आपका किसी कॉलेज में चयन हो जाता है, तो आपको एडमिशन फीस ₹22000 जमा करवानी होगी, यदि आपका मार्क्स कम होने की वजह से किसी भी संस्थान में चयन नहीं होने की स्थिति में आपका काउंसलिंग फीस ₹5000 रिफंड कर दिए जाएंगे

How to Check Rajasthan PTET Cutoff Marks 2023

Rajasthan PTET Official Cutoff Marks 2023 काउंसलिंग होने के बाद, कॉलेज अल्लो की जाएगी उस समय आप की कट ऑफ मार्क्स जारी किए जाएंगे, हालांकि पीटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद में एक अनुमान लगाया जा सकता है कि अच्छे मार्क्स बन रहा है तो आपको नजदीक आपकी चॉइस के अनुसार कॉलेज मिल जाएगी

Important Links

PTET Official Websiteptetggtu.com
More Vacancy Detailswww.rajasthanjobs.net
Join Telegram GroupClick Here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top