Type Here to Get Search Results !

रेलवे में NTPC के 16,154 (Graduation Lavel) और 3445 (12th Level) अर्थात कुल 19599 पदों पर भर्ती जल्द..


WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Instagram GroupFollow Me

रेलवे में NTPC के 16,154 (Graduation Lavel) और 3445 (12th Level) अर्थात कुल 19599 पदों पर भर्ती जल्द..






 रेलवे खाली पदों पर साल में चार बार भर्ती करेगा

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। भारतीय रेल में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं को अब लंबा इंतजार नहीं करना होगा। रेलवे खाली पदों पर साल में चार बार भर्ती करेगा यानी हर तिमाही भर्ती प्रक्रिया शुरू करेगा।


योजना के तहत 2024 के अंत तक 61,529 पदों पर भर्ती करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। नए साल में जनवरी-दिसंबर के दौरान खाली हुए पदों पर नियुक्ति के लिए पुनः उक्त प्रक्रिया शुरू होगी। इस नए नियम से हर साल रेलवे में खाली होने वाले पदों को समय पर भरा जा सकेगा और युवाओं को उम्र खत्म होने से पहले नौकरी मिल सकेगी। बोर्ड के दस्तावेज के अनुसार जनवरी-मार्च में 2024 में सहायक लोको पायलट के 18,799 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है।


रेलवे ने अप्रैल-जून में 9, 144 तकनीकी पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया। जबकि जुलाई- सितंबर के दौरान जूनियर इंजीनियर के 7951 पदों, नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (लेवल-4,5,6) में 16,154 और पैरामेडिकल कैटेगरी में 1376 खाली पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है।


सितंबर माह तक अंडर ग्रेजुएट के लिए नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (लेवल-2 और 3) के 3445 पदों पर भर्ती करने की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं, अक्तूबर-दिसंबर के दौरान रेल मंत्रालय में खाली पदों पर भर्ती करने की घोषणा की जाएगी। बोर्ड ने विभाग में तिमाही भर्ती प्रक्रिया में दो मार्च को आरपीएफ के 4660 पदों पर भर्ती करने की घोषणा की है। इसमें 10% सीट अग्निवीरों के लिए आरक्षित होगी। अग्निवीरों को उम्र में पांच साल की छूट भी दी जाएगी।






WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Instagram GroupFollow Me

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad